Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 23:29
ढाका : बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की वार्ता की पेशकश को ठुकरा दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि विपक्ष की तरफ से बुलाए गए 60 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद के बाद वह वार्ता को तैयार हैं।
हसीना और जिया के बीच शनिवार शाम फोन पर बातचीत हुई ताकि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख के साथ वार्ता की संभावनाओं को तलाशा जा सके। समझा जाता है कि दोनों नेताओं के बीच पिछले एक दशक में पहली बार बातचीत हुई है।
प्रधानमंत्री ने जिया को कल अपने सरकारी आवास पर रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया था ताकि वर्तमान राजनीतिक गतिरोध को खत्म किया जा सके लेकिन विपक्ष की नेता ने पेशकश को ठुकरा दिया जबकि वह 29 अक्तूबर को बंद की मियाद खत्म होने के बाद ही वार्ता पर सहमत हुई हैं।
बीएनपी के रुख को स्पष्ट करते हुए जिया के प्रेस सचिव मारूफ कमाल सोहैल ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री के निमंत्रण को ‘‘स्वीकार’’ कर लिया लेकिन प्रस्तावित वार्ता को यह कहते हुए टाल दिया कि ‘‘हड़ताल के बाद ही वार्ता होगी।’’
जिया को 37 मिनट के कॉल के दौरान हसीना ने कहा, ‘‘कृपया 60 घंटे के हड़ताल को वापस ले लीजिए क्योंकि समग्र निर्वाचन को सुनिश्चित करने के लिए वार्ता के प्रति मैं गंभीर हूं।’’ बी. डी. खबरिया वेबसाइट ने हसीना के हवाले से लिखा है, ‘‘मेरे आवास पर आप अपने सभी नेताओं के साथ आईए। हम खुलकर बातचीत करें।’’
जिया ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘हम वार्ता करेंगे लेकिन हड़ताल वापस नहीं ले सकते।’’ वार्ता की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि जिया ने हसीना को बताया कि कल सुबह से उनकी पार्टी द्वारा आहूत बंद के दौरान उनके लिए यात्रा करना कठिन होगा। वह तटस्थ कामकाजी ढांचे के तहत चुनाव कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की खातिर हड़ताल कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 23:29