जुमा ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली

जुमा ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली

प्रिटोरिया : जैकब जुमा ने शनिवार को लगातार दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली और भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया।

राष्ट्रपति जुमा ने शपथ ग्रहण के बाद दिए राष्ट्र के नाम के संबोधन में कहा कि उनका दूसरा कार्यकाल रंगभेद के खात्मे के बाद बदलाव के दूसरे चरण के तौर पर शुरू हो रहा है।

जुमा ने कहा, ‘‘हम पहले से अधिक औद्योगिकरण और अर्थव्यस्था में सरकार की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में बढ़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पिछले साल सरकार ने देश की स्थिति पर समीक्षा की और पाया कि ज्यादातर लोगों की जिंदगी में सुधार हुआ है, हालांकि लाखों लोग अब भी बेरोजगार हैं और गरीबी में जिंदगी बसर कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 24, 2014, 19:58

comments powered by Disqus