कोलकाता पर चढ़ा मैसी का बुखार - Zee News हिंदी

कोलकाता पर चढ़ा मैसी का बुखार

कोलकाता : अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के 16 सदस्यीय पहले दल के यहां पहुंचने से पूरे कोलकाता शहर पर मानो स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी का बुखार चढ़ गया है. अर्जेंटीना को यहां दो सितंबर को युवा भारती क्रीडांगन में वेनेजुएला के खिलाफ मैत्री मैच खेलना है. बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर मैसी अर्जेंटीना की टीम की कप्तानी करेंगे.

टीम का पहला दल जब सोमवार को यहां पहुंचा तो पूरा शहर फुटबॉल के रंग में रंगा हुआ नजर आया. हालांकि मैसी और बाकी टीम मंगलवार को कोलकाता पहुंची. अर्जेंटीना का पहला दल जब यहां पहुंचा तो हवाईअड्डे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया गया.

मैत्री मैच के आयोजक सेलेब्रिटी मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) ने कहा अंद्रादे एस्तेबिन, एलेजांद्रो सैबेला (कोच) जूलियन कैमिनो (सह कोच), डेनियल मार्टिनेज, डी एलेजांद्रो रोलोन, जुआन जोस रोमेरो, रुबेन एरागुआस, लुइस सेगुरा, आंद्रेस वेंचुरा, क्लोडियो गुगनैली, लुइस गार्सिया, एडुयर्दो गिमेनेज, जुआन क्रूज सौटो, रोद्रिगो बाउसु, अल्बिनो वौलेनतिनी और मार्सिलो इतोफोनी यहां पहुंच चुके हैं। अगला दल मंगलवार को पहुंचने की संभावना है. सीएमजी ने बताया कि स्टेडियम में एक लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है और इनमें से मैच के 42000 टिकट पहले ही बिक चुके हैं.

First Published: Wednesday, August 31, 2011, 09:34

comments powered by Disqus