यूरोप से सहायक कोच लाएंगे नोब्स - Zee News हिंदी

यूरोप से सहायक कोच लाएंगे नोब्स

नई दिल्ली : चैम्पियन्स ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में यूरोप की मजबूत टीम को टक्कर देने की कवायद के तहत ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच माइक नोब्स की अगुआई वाला भारतीय टीम प्रबंधन अस्थाई तौर पर यूरोप से सहायक कोच लाने पर विचार कर रहा है.

नोब्स ने बंगलुरु में कहा, ‘चैम्पियन्स ट्रॉफी से पहले हम यूरोप से सहायक कोच लाएंगे. यह अहम होगा क्योंकि चैम्पियन्स ट्रॉफी में हमें यूरोपीय टीमों का सामना करना है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अब तक उम्मीदवार की पहचान नहीं की है, लेकिन कुछ यूरोपीय कोच मेरे मित्र हैं और मैं इस मुद्दे पर उनसे सलाह-मशविरा करूंगा. वह अस्थाई तौर पर होगा और उसे चैम्पियन्स ट्रॉफी के आसपास बुलाया जाएगा.’ पिछले महीने भारतीय टीम के साथ जुड़ने वाले नोब्स अब तक देश के हॉकी तंत्र को पूरी तरह नहीं जान पाये हैं, लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई कोच को पता है कि फिलहाल उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती भारत को अगले साल लंदन में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कराना है.

First Published: Tuesday, August 16, 2011, 13:48

comments powered by Disqus