Last Updated: Wednesday, August 17, 2011, 05:12
नई दिल्ली : चीन के ओरडोस में होने वाली पहली एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फारवर्ड राजपाल सिंह को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. पिछले महीने वर्ल्ड हॉकी सीरीज के प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने के कारण कारण बताओ नोटिस हासिल करने वाले दो बागी खिलाड़ियों ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और मिडफील्डर सरदारा सिंह को भी टीम में जगह दी गई है.
राजपाल तीन से 11 सितंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में 18 सदस्यीय युवा टीम की अगुआई करेंगे. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हलप्पा, शिवेंद्र सिंह, धर्मवीर, तुषार खांडेकर और भरत चिकारा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कमी खलेगी. ये सभी खिलाड़ी चोटिल हैं. बंगलुरू में 13 और 14 अगस्त को हुए दो दिवसीय ट्रायल्स के बाद हॉकी इंडिया के चयनकर्ताओं कर्नल बलबीर सिंह, बीपी गोविंदा और एबी सुब्बैया ने सरकारी पर्यवेक्षक हरविंदर सिंह और दिलीप टिर्की के साथ मिलकर टीम का चयन किया.
टीमः गोलकीपरः भरत छेत्री, पीआर श्रीजेश. डिफेंडर्सः संदीप सिंह, रूपिंदर पाल सिंह और हरप्रीत सिंह. मिडफील्डर्सः सरदारा सिंह, गुरबाज सिंह, इग्नेस टिर्की, मनप्रीत सिंह और मनजीत कुल्लु. फारवर्डः राजपाल सिंह (कप्तान), दानिश मुज्तबा, श्रवणजीत सिंह, एसवी सुनील, रवि पाल, गुरविंदर सिंह चांडी, रोशन मिंज और युवराज वाल्मिकी. स्टैंडबाईः कमलदीप सिंह (गोलकीपर), वीआर रघुनाथ (डिफेंडर), विकास शर्मा (मिडफील्डर), बीरेंदर लाकड़ा और मनदीप एंतिल (फारवर्ड), चिंगलेनसाना सिंह (फारवर्ड).
भारतीय टीम के मैच 3 सितंबर : भारत बनाम चीन
4 सितंबर : भारत बनाम जापान
6 सितंबर : भारत बनाम दक्षिण कोरिया
7 सितंबर : भारत बनाम मलयेशिया
9 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान
11 सितंबर : क्लासिफिकेशन मैच और फाइनल.
First Published: Wednesday, August 17, 2011, 10:43