विश्व बैडमिंटन का खिताब लिन डैन के नाम - Zee News हिंदी

विश्व बैडमिंटन का खिताब लिन डैन के नाम

लंदन : ओलंपिक चैम्पियन लिन डैन ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में दो मैच प्वाइंट बचाते हुए शीर्ष वरीय ली चोंग वेई को हराकर खिताब अपने नाम किया. चीन के डैन ने मलेशिया के अपने प्रतिद्वंद्वी को बेहद कड़े मुकाबले में 81 मिनट में 20 . 22, 21 . 14, 23 . 21 से हराया। डैन अंतिम गेम में 19 . 20 और 20 . 21 के स्कोर पर चोंग वेई को मैच प्वाइंट दे चुके थे लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा पाया. यह डैन का चौथा विश्व खिताब है.

महिला एकल में पूर्व आल इंग्लैंड चैम्पियन और दूसरी वरीय चीन की वैंग यिहान ने ताइवान की सातवीं वरीय चेंग शाओ चीह को 21 . 15, 21 . 10 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल खिताब पर भी चीन के खिलाड़ियों ने ही कब्जा जमाया.

पुरुष युगल में साइ युन और फू हाइफेंग की शीर्ष वरीय जोड़ी को को युंग ह्युन और यू यिओन सियोंग की पांचवीं वरीय कोरियाई जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन चीनी जोड़ी 24 . 22, 21 . 16 से जीतने में सफल रही. महिला युगल में पहले ही खिताब चीन के नाम पर तय था जहां फाइनल मुकाबला इसी देश की जोड़ियों के बीच खेला गया. वैंग शियाओली और यू यैंग की शीर्ष वरीय जोड़ी ने टियान किंग और झाओ युनलेई की पांचवीं वरीय जोड़ी को 22 . 20, 21 . 11 से शिकस्त दी.

मिश्रित युगल के फाइनल में झाओ नैन और झाओ युनलेई की चीन की एक अन्य शीर्ष वरीय जोड़ी ने भी सीधे गेम में इंग्लैंड के क्रिस एडकोट और स्काटलैंड की इमोगेन बेकियर को 21 . 15, 21 . 7 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

First Published: Monday, August 15, 2011, 10:45

comments powered by Disqus