Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 12:43
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) ने अब तक 1.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य की 38 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस समूह का गठन लंबित पड़ी परियोजनाओं पर निगरानी के लिए किया गया था।
पीएमजी की स्थापना इस साल जून में हुई थी। इसके प्रमुख तथा कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव अनिल स्वरूप ने बताया कि समूह को 12.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य की 244 से अधिक परियोजनाएं मिलीं ताकि उनसे जुड़े मुद्दों को सुलझाकर उन्हें गति दी जा सके।
उन्होंने कहा कि हमने 38 परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों को सुलझाया है जिनमें कुल मिलाकर लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस समय हमारी वेबसाइट पर 244 परियोजनाएं हैं जिनमें 12.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह संख्या लगातार बढ रही है। इन 244 परियोजनाओं में सबसे अधिक 80 परियोजनाएं बिजली क्षेत्र की हैं जो विभिन्न कारणों के चलते अटक गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 12:43