1,500 करोड़ रु. की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी

1,500 करोड़ रु. की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी

नई दिल्ली: सरकार ने राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक खंड के निर्माण के लिए 899.24 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को आज मंजूरी दी। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 के सालासर-हरियाणा सीमा खंड को दो लेन का करने की 600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की योजना को भी मंजूरी दी गई है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बुनियादी ढांचे पर मंत्रिमंडलीय समिति ने इन आज प्रस्तावों को मंजूरी दी।

समिति ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 पर राजसमंद-भीलवाड़ा खंड को चार लेने करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। यह काम डिजाइन, निर्माण, वित्तपोषण, परिचालन तथा हस्तांतरण (डीबीएफओटी) आधार पर किया जाएगा। परियोजना 899.24 करोड़ रुपये की है जिनमें से 221.45 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास तथा निर्माण पूर्व गतिविधियों के लिए होंगे।

बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित खंड की कुल लंबाई 87.250 किलोमीटर होगी और यह राजसमंद तथा भीलवाड़ा जिले में होगा।

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 के सालासर हरियाणा सीमा खंड को दो लेन का करने की मंजूरी दी है। यह परियोजना 601.19 करोड़ रुपये की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 15:53

comments powered by Disqus