Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 21:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम में 1.60 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को बैठक के बाद दाम घटाने का निर्णय लिया है। तेल कंपनियों के अधिकारियों की आज मुंबई में बैठक हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद कथित तौर पर दाम घटाने का फैसला किया गया है। घटी हुई कीमतों की लागू करने की घोषणा कुछ दिनों के अंदर कर दी जाएगी।
गौर हो कि बीते दिनों पेट्रोल के दाम में 7.54 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद इसके खिलाफ विरोध के स्वुर उठने लगे थे। विपक्षी दलों ने इसे देश की जनता के साथ अन्याययपूर्ण फैसला बताया था। सरकार में सहयोगी दलों ने भी इस बढ़ोतरी का विरोध किया था। घटल दल डीएमके ने सरकार से समर्थन तक वापस लेने की धमकी दे दी थी।
हालांकि दिल्ली और केरल ने वैट को कम करके पेट्रोल के दाम में मामूली कटौती तो की लेकिन यह महंगाई की मार से पहले से ही त्रस्त देश की जनता के लिए नाकाफी था। जिससे लोगों को शायद ही ज्यादा राहत पहुंचे।
First Published: Thursday, May 31, 2012, 21:16