1,647 करोड़ रु. के एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी-The FDI proposal of Rs 1,647 crore

1,647 करोड़ रु. के एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगवार को 1,646.87 करोड़ रुपये के 16 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। इसमें सबसे बड़ा 961.74 करोड़ रुपये का प्रस्ताव विदेशी प्रमोटरो द्वारा चेन्नई के समाचार चैनल में हिस्सेदारी खरीदने से सम्बंधित है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 10 मई 2013 को हुई बैठक में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने 1,646.87 करोड़ रुपये के 16 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

कोरिया वेस्टर्न पावर कम्पनी को एक भारतीय निवेश कम्पनी में 270 करोड़ रुपये का निवेश करने की मंजूरी मिली है। भारतीय कम्पनी का नाम नहीं बताया गया। दार्जिलिंग ऑर्गेनिक टी एस्टेट्स को विदेशी हिस्सेदारी को 49 फीसदी से बढ़ाकर 60.50 फीसदी करने की अनुमति मिली, जिसके तहत 105 करोड़ रुपये का एफडीआई आएगा।

आठ प्रस्तावों पर फैसला आगे के लिए टाल दिया गया, जबकि पुंज लॉयड से सम्बंधित एक प्रस्ताव को सुरक्षा मंजूरी के कारण ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 19:04

comments powered by Disqus