`1 लाख मेगावाट से ज्यादा बिजली उत्पादन का लक्ष्य`

`1 लाख मेगावाट से ज्यादा बिजली उत्पादन का लक्ष्य`

`1 लाख मेगावाट से ज्यादा बिजली उत्पादन का लक्ष्य` बिलासपुर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में देश में एक लाख मेगावाट से भी ज्यादा बिजली का उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

सिंह ने आज बिलासपुर जिले के सीपत में दो हजार 980 मेगावाट क्षमता वाले सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया तथा रिमोट के माध्यम से रायगढ़ जिले के लारा में सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण की आधारशीला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश में बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने की कोशिश की है। 11 वीं योजना में देश में उत्पादन क्षमता में 55 हजार मेगावाट की रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। जो 10 वीं योजना के दौरान हुई बढ़ोतरी क्षमता से दुगुनी है।

उन्होंने कहा कि 12 वीं योजना के दौरान हमारा लक्ष्य है कि हम देश में लगभग 118000 मेगावाट बिजली उत्पादन की नई क्षमता पैदा करे।

सिंह ने कहा कि बिजली उत्पादन की लागत को कम रखने और उससे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार ने देश में सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट के साजो सामान के उत्पादन को आसान बनाने का काम किया है। इसकी वजह से दुनिया की सभी बड़ी बिजली कंपनियों ने भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर भारत में विश्वस्तरीय तकनीक वाले प्लांट लगाने की इच्छा जाहिर की है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने शर्त रखी है कि सुपर क्रिटिकल इकाइयों को भारत में ही तैयार किया जाए और टेंडर में सफल होने वाली कंपनियां पूरे तौर पर तकनीक भारतीय कंपनियों को सौंपे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 15:04

comments powered by Disqus