10 अरब डॉलर के पार पहुंचा एफआईआई निवेश

10 अरब डॉलर के पार पहुंचा एफआईआई निवेश

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजारों के प्रति विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का भरोसा फिर कायम हो रहा है। इस साल शेयर बाजारों में एफआईआई का निवेश 10 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। जून माह में शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों का निवेश 1.67 अरब डॉलर रहा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन लगातार महीनों अप्रैल से जून के दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से 1,957 करोड़ रुपए की निकासी की और 20 जुलाई तक उन्होंने भारतीय शेयर बाजारों में 9,255 करोड़ रुपये का निवेश किया।

सेबी के अनुसार, एफआईआई का शेयर बाजारों में निवेश 10.17 अरब डॉलर (51,248 करोड़ रुपए) पर पहुंच गया है। भारतीय शेयर बाजारों के प्रति एफआईआई का भरोसा बढ़ने के बावजूद बाजार के मूड में बदलाव नहीं हुआ है।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 20 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 120.41 अंक की गिरावट के साथ 17,158.14 अंक पर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 20:44

comments powered by Disqus