10 शीर्ष कंपनियों का पूंजीकरण 22520 करोड़ बढ़ा

10 शीर्ष कंपनियों का पूंजीकरण 22520 करोड़ बढ़ा

मुंबई : साल के आखिरी सप्ताह के दौरान आमतौर पर मजबूत बाजार में सेंसेक्स की 10 शीर्ष कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 22,520 करोड़ रुपये गया। इस बढ़ोतरी में मुख्य योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी ने दिया। उर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 5,630 करोड़ रुपये बढ़कर 2,71,897 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। किसी कंपनी की बाजार हैसियत में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद ओएनजीसी का स्थान रहा, जिसकी बाजार हैसियत 4,064 करोड़ रुपये बढ़कर 2,27,447 करोड़ रुपये हो गई।

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,956 करोड़ रुपये बढ़कर 1,59,557 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एनटीपीसी की बाजार हैसियत 2,638 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,28,917 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,254 करोड़ रुपये बढ़कर 1,31,717 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि इन्फोसिस का पूंजीकरण 1,488 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,33,130 करोड़ रुपये और टीसीएस का मूल्यांकन 1,410 करोड़ रुपये बढ़कर 2,47,647 करोड़ रुपये रहा।

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,062 करोड़ रुपये बढ़कर 2,27,591 करोड़ रुपये, कोल इंडिया का 853 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,23,599 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 165 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 1,60,047 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की 10 प्रमुख कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही जिसके बाद टीसीएस, आईटीसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी का स्थान रहा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 10:45

comments powered by Disqus