100 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स - Zee News हिंदी

100 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 100 अंक की गिरावट पर बंद हुआ। धातु, ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए । सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 17705 और निफ्टी 34 अंक गिरकर 5327 पर बंद हुए।

 

एफएमसीजी, बैंक शेयर करीब 1 फीसदी तेज हुए। तकनीकी, आईटी मामूली मजबूती पर बंद हो पाए।

 

एचयूएल 7 फीसदी मजबूत हुआ। एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाटा स्टील में 1.5-0.5 फीसदी तेजी आई। सबसे ज्यादा रिकवरी मारुति सुजुकी के शेयरों ने दिखाई । 4 फीसदी की कमजोरी पर खुले मारुति सुजुकी हल्की बढ़त पर बंद हुआ । (एजेंसी)

 

 

First Published: Monday, October 31, 2011, 16:29

comments powered by Disqus