Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 03:59
न्यूयॉर्क : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के शेयर नास्दक में शुक्रवार को पहली बार सूचीबद्ध होने के बाद यह अपने आवंटन मूल्य 38 डॉलर से काफी ऊपर 41.10 डॉलर पर बना हुआ था।
अमेरिका में आठ वर्ष पहले हार्वर्ड के एक कमरे में कालेज सहयोगियों के सम्पर्क मंच के रूप में शुरुआत करने वाली फेसबुक कंपनी की कीमत वर्तमान समय में 109.36 अरब डॉलर है क्योंकि कंपनी ने आईपीओ से करीब 16 अरब डॉलर एकत्रित कर लिये हैं। यह अमेरिका का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है।
फेसबुक की बाजार क्षमता इस बात से प्रतिबिंबित होती है कि इसके संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग की आयु अभी 30 से कम है और उनकी टीम ने उस समय अरबों डॉलर जुटाने में कामयाब रही जबकि अमेरिका मंदी के दौर से उबर रहा है और पूरे विश्व में निवेशक शेयरों से दूर रह रहे हैं।
इससे पहले दुनिया की इस सबसे चर्चित सोशल साइट का आईपीओ 10 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 42 डॉलर प्रति शेयर पर खुला। हालांकि घंटे भर में ही यह 39.98 डॉलर पर आ गया जो 38 डॉलर की पेशकश मूल्य से पांच प्रतिशत ऊंचा है। इससे पहले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने केलिफोर्निया में कंपनी मुख्यालय के बाहर औपचारिक 'ओपनिंग बेल' बजाई।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 19, 2012, 15:57