Last Updated: Friday, March 29, 2013, 13:36
मुंबई : निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज अपने बड़े आकार के बोइंग विमानांे के लिए 100 विदेशी पायलटों की नियुक्ति की योजना बना रही है। हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विदेशी पायलटों को हटाने के लिए दिसंबर, 2013 की समयसीमा तय की हुई है।
विदेशी पायलटों की नियुक्ति के लिए जेट ने कई नियुक्ति एजेंसियों से संपर्क किया है। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि जेट की 100 विदेशी पायलट नियुक्त करने की योजना है। कंपनी को अपने बड़े आकार के बोइंग 777 विमानों के लिए इन पायलटों की जरूरत है।
हालांकि, एयरलाइन ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। सूत्रों ने बताया कि जेट विदेशी पायलटों की नियुक्ति ऐसे समय करने जा रही है, जबकि डीजीसीए ने 9 माह में सभी विदेशी पायलटों को हटाने की समयसीमा तय की हुई है। एयरलाइन ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह इस वित्त वर्ष के अंत तक विदेशी पायलटों की संख्या आधी करेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 13:36