Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 14:53
नई दिल्ली : सेवानिवृत्ति कोष से जुड़ी संस्था ईपीएफओ बुधवार को होने वाली केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में वेतनभोगियों के लिए 1,000 रुपए प्रति माह की न्यूनतम पेंशन पर अंतिम निर्णय ले सकता है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के न्यासी डी एल सचदेव के मुताबिक सीबीटी उससे जुड़े अशंदान करने वाले वेतनभोगियों के लिए 1,000 रुपए प्रति माह न्यूनतम पेंशन तय कर सकती है।
यह प्रस्ताव सीबीटी की बैठक के एजेंडे में शामिल है जो ईपीएफओ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है।
श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाला न्यासी बोर्ड अपने 4.72 करोड़ ग्राहकों को बैंक पासबुक की तरह उनके ईपीएफओ में पहुंचे योगदान के बारे में कार्ड जारी करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा करेगा। कार्ड को इस साल अप्रैल से मासिक आधार पर अपडेट किया जाएगा।
ईपीएफओ आंकड़े के मुताबिक 31 मार्च 2010 तक पेंशन पाने वालों की संख्या 35 लाख थी जिनमें से 14 लाख को 500 रुपए से भी कम पेंशन मिलती है। ईपीएफओ उपभोक्ताओं में मासिक 1,000 रुपए पेंशन पाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या सात लाख है। आंकड़ों से पता चलता है कि ऐसे भी लोग हैं जिन्हें 12 रुपए या 38 रुपए मासिक पेंशन मिलती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 00:06