103 अंक की गिरावट पर खुला सेंसेक्स - Zee News हिंदी

103 अंक की गिरावट पर खुला सेंसेक्स

मुंबई: किसी सकारात्मक खबर के अभाव में संस्थागत और खुदरा निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 103 अंक की गिरावट के साथ खुला।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 103.02 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,198.89 अंक पर खुला। सेंसेक्स कल के कारोबार में 16.90 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 34.95 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,204.20 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार संस्थागत और खुदरा निवेशकों की बिकवाली से बाजार धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। इसके अलावा निजी नौकरियों में बढ़ोतरी कम रहने तथा यूरोप में खराब आर्थिक स्थित संबंधी रिपोर्ट से भी बाजार पर असर पड़ा है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 16:35

comments powered by Disqus