Last Updated: Friday, April 27, 2012, 05:14
मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में करीब 105 अंक की बढ़त के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 105.15 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,235.82 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों में इसमें करीब 76 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी।
बिजली तथा वाहन क्षेत्र की अगुवाई में सभी क्षेत्रवार सूचकांक लाभ में रहे। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 33.85 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,222.85 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ा। अमेरिकी शेयर बाजार में कल रात मजबूत रूख का एशिया के बाजारों पर सकारात्मक असर पड़ा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 10:45