Last Updated: Monday, March 19, 2012, 04:46
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को करीब 106 अंक की गिरावट के साथ खुला। केंद्रीय बजट का बाजार पर कोई सकारात्मक असर नहीं पड़ा और निवेशक धारणा कमजोर बना हुआ है।
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 105.92 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,360.28 अंक पर खुला। इससे पहले, पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 453 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी थी। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,287.90 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही की समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती नहीं होने से भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 10:17