Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 11:09

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 111.40 अंकों की गिरावट के साथ 17,486.02 पर और निफ्टी 35.60 अंकों की गिरावट के साथ 5,322.90 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44.16 अंकों की गिरावट के साथ 17,553.26 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,328.65 पर खुला।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक जहां लगभग पिछले दिन के स्तर पर ही बंद हुआ वहीं स्मॉलकैप सूचकांक में मामूली तेजी रही। मिडकैप 1.63 अंकों की गिरावट के साथ 6,473.87 पर और स्मॉलकैप 27.21 अंकों की तेजी के साथ 6,844.90 पर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 17:10