Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 11:08
मुंबई : ऑयल एंड गैस शेयरों में आई तेजी से बाजार करीब एक फीसदी मजबूत हुए। सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 16123 और निफ्टी 27 अंक चढ़कर 4832 पर बंद हुए।
आज बाजार की नजर दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर थी। जीडीपी दर में भारी गिरावट की आशंका से शुरुआती कारोबार में बाजार कमजोर दिखे। हालांकि, अनुमान के मुताबिक आंकड़े आने के बाद बाजारों ने रफ्तार पकड़ी।
यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत भी घरेलू बाजारों के जोश को कम नहीं कर पाई। जहां एक ओर डीएक्स, एफटीएसई और सीएसी एक फीसदी गिरे थे। वहीं, सेंसेक्स ने 16000 और निफ्टी ने 4800 के स्तर को पार कर लिया था। सबसे ज्यादा रिकवरी ऑयल एंड गैस शेयरों ने दिखाई। नायमैक्स पर कच्चे तेल के 100 डॉलर के करीब पहुंचने से रिलायंस इंडस्ट्रीज 2 फीसदी और ओएनजीसी 3 फीसदी चढ़े।
हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में आज एक रुपए की कटौती होने की खबरों के बावजूद बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑयल 1.5-0.75 फीसदी मजबूत हुए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 16:38