Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 05:28
मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोर रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग 118 अंक की गिरावट के साथ खुला।
30 शेयरों वाला सूचकांक शुरूआती कारोबार में 117.83 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,055.46 अंक पर खुला। पिछले दो कारोबारी सत्र में इसमें 364 अंक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 37.20 अंक या 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,185.20 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी बाजार में कल गिरावट का असर आज एशियाई बाजारों पर पड़ा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की सतत बिकवाली से बाजार में गिरावट आयी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 13:25