Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 11:13
मुंबई : मंगलवार सुबह मजबूती के साथ खुले बाजार में खरीदारी का अच्छा माहौल रहा और शाम होते-होते करीब 0.75 फीसदी मजबूती से साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 119 अंक चढ़कर 17597 पर बंद हुए वहीं निफ्टी 41 अंक चढ़कर 5358 पर बंद हुए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बावजूद घरेलू बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की थी। सेंसेक्स जहां 140 अंकों की तेजी के साथ खुले, वहीं निफ्टी 5350 के ऊपर खुला। ऑयल एंड गैस, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में खरीदारी बढ़ने से बाजार 1 फीसदी चढ़े। यूरोपीय बाजारों में सुस्ती भी घरेलू बाजारों का जोश कम नहीं कर पाई।
दोपहर 2 बजे के करीब बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर पहुंचे। सेंसेक्स 186 अंक चढ़ा और निफ्टी 5375 के ऊपर पहुंच गया। हालांकि, मुनाफावसूली की वजह से बाजार फिसला भी। कारोबार खत्म होते-होते बाजार में फिर से खरीदारी लौटी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 16:43