Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 11:06
मुंबई : यूरोपीय बाजारों में सुस्ती के बावजूद मंगलवार को घरेलू बाजार मजबूती कायम रखने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 119 अंक चढ़कर 16065 और निफ्टी 34 अंक चढ़कर 4812 पर बंद हुए। कमजोरी के संकेत होने के बावजूद आज बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत भी की।
यूरोपीय बाजारों की दमदार शुरुआत के बाद सेंसेक्स ने 250 अंक की उछाल लगाई। लेकिन, यूरोपीय बाजारों की मजबूती कम होते ही घरेलू बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गए। निफ्टी 4800 के स्तर के नीचे आ गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 16:36