11मार्च से हो सकती है 2जी के दूसरे दौर की नीलामी

11मार्च से हो सकती है 2जी के दूसरे दौर की नीलामी

11मार्च से हो सकती है 2जी के दूसरे दौर की नीलामीनई दिल्ली : दूरसंचार विभाग 2जी स्पेक्ट्रम की दूसरे दौर की नीलामी संभवत: 11 मार्च से करेगा। इसके लिए आधार मूल्य में कमी की गई है। पहले दौर की नीलामी में ऊंचे आधार मूल्य की वजह से काफी स्पेक्ट्रम बिना बिके रह गया था। दूसरे दौर में इसकी बिक्री की जानी है।

सूत्रों ने कहा, ‘अधिकार प्राप्त मंत्री समूह के 7 दिसंबर, 2012 के फैसले के अनुरूप यह समयसीमा तय की जा रही है। इसमें कहा गया है कि इस बात के पूरे प्रयास किए जाने चाहिए कि यह प्रक्रिया चालू वित्त वर्ष में पूरी हो जाए।’
अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की 7 जनवरी को होने वाली बैठक में स्पेक्ट्रम की नीलामी की समयसीमा पर विचार हो सकता है।

सूत्रों ने बताया कि 1800 मेगाहट्र्ज में बिना बिके स्पेक्ट्रम की नीलामी 11 मार्च से हो सकती है। इसके अलावा दूरसंचार कंपनियों के पास मौजूद 900 मेगाहट्र्ज के ऐसे स्पेक्ट्रम की नीलामी भी होगी, जिनके लाइसेंस का 2014 में नवीकरण होना है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार स्पेक्ट्रम की मात्रा या ब्लाकों की संख्या बढ़ा सकती है। यदि अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की मंजूरी मिल जाती है तो डॉट नीलामी दिशानिर्देश 7 जनवरी को जारी कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 16:19

comments powered by Disqus