120 अंकों की उछाल पर बंद हुआ सेंसेक्स

120 अंकों की उछाल पर बंद हुआ सेंसेक्स

मुम्बई: देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 120.33 अंकों की तेजी के साथ 19,364.75 पर और निफ्टी 38.90 अंकों की तेजी के साथ 5,896.80 पर बंद हुए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 48.59 अंकों की तेजी के साथ 19,293.01 पर खुला और 120.33 अंकों या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,364.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में इसने 19,396.28 के ऊपरी और 19,149.03 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.70 अंकों की बढ़त के साथ 5,873.60 पर खुला और 38.90 अंकों या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,896.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में इसने 5,905.80 के ऊपरी और 5,823.15 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद सुबह करीब 11 बजे 95.39 अंकों की तेज गिरावट दर्ज की गई हालांकि इससे वे जल्दी ही उबर गए।

सेंसेक्स दोपहर करीब 1.34 बजे 92.14 अंकों की तेजी के साथ 19,336.56 पर और निफ्टी 28.65 अंकों की तेजी के साथ 5,886.55 पर कारोबार करते देखे गए।

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को मध्य तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य नीतिगत दरों में कमी नहीं की। हालांकि बैंक ने कहा कि अब आगे उसका ध्यान विकास पर रहेगा, जिस पर पिछले कुछ महीने में काफी बुरा असर पड़ा है।

आरबीआई ने बैंक दर नौ फीसदी पर, रेपो दर आठ फीसदी पर, रिवर्स रेपो दर सात फीसदी पर, नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) 4.25 फीसदी पर और सांविधिक तरलता अनुपात 23 फीसदी पर बरकरार रखा।

सेंसेक्स के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 36.90 अंकों की बढ़त के साथ 7,077.37 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 43.84 अंकों की बढ़त के साथ 7,431.17 पर बंद हुए।

बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले क्षेत्र रियल्टी (2.38 फीसदी), धातु (1.78 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.50 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.14 फीसदी) और बिजली (1.08 फीसदी) रहे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 16:58

comments powered by Disqus