Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 10:51
मुंबई: गुरुवार को सेंसेक्स खुला तो गिरकर लेकिन बंद बढ़त के साथ हुआ। सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 17831 और निफ्टी 44 अंक चढ़कर 5412 पर बंद हुए। 3 अगस्त के बाद पहली बार निफ्टी 5400 के ऊपर बंद हुआ है।
यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने से घरेलू बाजार कुछ संभले। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने जोरदार तेजी दिखाई और निफ्टी 5400 के पार चला गया।
4 अगस्त 2011 के बाद पहली बार निफ्टी ने 5400 के ऊपर का स्तर छुआ है। गिरावट के साथ खुले मेटल शेयर 2 फीसदी की तेजी पर बंद हुए। रियल्टी, बैंक, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर, आईटी शेयर 2-1 फीसदी चढ़े।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 16:23