Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 16:33

मुंबई : कमजोर अंतर्राष्ट्रीय संकेत और रुपए के 56 पर पहुंचने से आज बाजारों में गिरावट का रूख रहा। सेंसेक्स 126 अंक गिरकर 16312 और निफ्टी 39 अंक गिरकर 4951 पर बंद हुए।
एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह से घरेलू बाजार 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर खुले। साथ ही रुपए के 56 के स्तर पर खुलने से बाजारों का मूड खराब हुआ।
यूरोपीय बाजारों के एक फीसदी की कमजोरी पर खुलने से घरेलू बाजारों में गिरावट दिखी। जानकारों का कहना है कि स्पेन की रेटिंग घटने से यूरोजोन को लेकर चिंता बढ़ गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 16:33