Last Updated: Friday, April 5, 2013, 18:37

नई दिल्ली : दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि देश के लिए 12वीं योजना (2012-17) के अंत तक 8 से 9 फीसद की वृद्धि दर हासिल करना संभव है, लेकिन इसके लिए पूरी योजना बना कर काम करने की जरूरत है।
सिब्बल ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘12वीं योजना के अंत तक, यहां तक कि 13वीं योजनावधि में हमारी वृद्धि दर कम से कम 8 से 9 फीसद रहेगी। यह हासिल हो सकता है, पर इसके लिए उसी के अनुरूप योजना बनाने की जरूरत होगी।’
राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) की राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिब्बल ने कहा कि इस तरह की वृद्धि दर के लिए मुख्य जोर विनिर्माण (द्वितीयक) और सेवा (तृतीयक) क्षेत्रों पर रखना होगा।
उन्होंने कहा, ‘हमें क्षमता पैदा करने वाली अपनी संस्थानों का विस्तार करना होगा, जिससे अच्छे पेशेवर तैयार किए जा सकें। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स बाजार 2020 तक 400 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा, और हमें इस असवर का इस्तेमाल करना होगा। इससे हमें वृद्धि लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी।’
उन्होंने कहा कि यदि देश को युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करना है और वृद्धि लक्ष्य पाना है, तो विनिर्माण क्षेत्र को आगे बढ़ाना जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 18:37