12वीं योजना में स्वास्थ्य खर्च होगा तिगुना: PM

12वीं योजना में स्वास्थ्य खर्च होगा तिगुना: PM

12वीं योजना में स्वास्थ्य खर्च होगा तिगुना: PMनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान स्वास्थ्य खर्च तिगुना अधिक होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधनों की कमी दूर करने के लिए अधिक चिकित्सा व नर्सिंग महाविद्यालयों की आवश्यकता है।

यहां लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज परियोजना की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य संकेतक किसी देश की सम्पूर्ण बेहतरी को जाहिर करते हैं।

उन्होंने कहा,‘स्वास्थ्य क्षेत्र की जटिल चुनौतियों से निपटने की जरूरतों को महसूस करते हुए 12वीं योजना में स्वास्थ्य प्रावधान को बढ़ाकर 11वीं योजना की तुलना में तिगुना कर दिया गया है।‘

मनमोहन ने कहा कि सरकार चिकित्सा शिक्षा पर अधिक ध्यान दे रही है। पिछले तीन वर्षों में चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस की सीटें 30 प्रतिशत बढ़ी हैं और परास्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में सीटें 51 प्रतिशत बढ़ी हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा,‘फिर भी प्रशिक्षित मानव संसाधनों की उपलब्धता एक चुनौती बनी हुई है। हमें 12वीं योजना में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए अधिक नर्सिंग एवं चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना करने की जरूरत है।‘

प्रधानमंत्री ने कहा कि पोषण, पेयजल, साफ-सफाई, आवास व शिक्षा, खासतौर से बच्चियों की शिक्षा को, व्यापक तौर पर स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारकों के रूप में माना जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 14:41

comments powered by Disqus