132 अंक गिरकर बंद हुआ बाज़ार - Zee News हिंदी

132 अंक गिरकर बंद हुआ बाज़ार



देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में आई तेज गिरावट के बाद दोपहर बाद से कारोबार में थोड़ा सुधार हुआ. कारोबार की समाप्ति पर प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 132.27 अंकों की गिरावट के साथ 16857.51 पर जबकि निफ्टी 45.65 अंक गिरकर 50725.85 पर बंद हुआ.

सुबह नौ बजे सेंसेक्स 472.31 अंक गिरकर 16517.87 पर जबकि निफ्टी 170.60 अंक गिरकर 4947.90 पर खुला था. दोपहर में 12.30 से एक बजे के बीच सूचकांकों में आए उछाल को देखकर ऐसा लगा कि मंगलवार को बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद होगा, लेकिन कुछ ही समय बाद इसमें फिर गिरावट आ गई.

सेंसेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.29 फीसदी), डीएलएफ (4.48 फीसदी), आईटीसी (2.44 फीसदी), एचडीएफसी (2.02 फीसदी), जयप्रकाश एसोसिएट्स (1.99 फीसदी) और बजाजा ऑटो (1.95 फीसदी) के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई.

इसके अलावा टाटा स्टील (4.47 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.33 फीसदी), टीसीएस (4.16 फीसदी), इंफोसिस (3.68 फीसदी), सिप्ला (3.41 फीसदी) और विप्रो (3.16 फीसदी) के शेयरों में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई के कुल 13 में से 11 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख था. मिडकैप 83.53 अंक गिरकर 6406.07 पर जबकि स्मॉलकैप 156.51 अंक गिरकर 7484.57 पर बंद हुआ.

First Published: Tuesday, August 9, 2011, 16:53

comments powered by Disqus