Last Updated: Monday, May 20, 2013, 11:49
मुंबई : बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स एशियाई बाजारों में कोषों और खुदरा निवेशकों की लिवाली बरकरार रहने के कारण करीब 138 अंक चढ़ा।
तीस शेयरों वाला सूचकांक आज 137.84 अंक या 0.68 प्रतिशत चढ़कर 20,423.96 पर पहुंच गया। सूचकांक ने पिछले चार सत्रों में 595 अंकों की तेजी दर्ज की। इधर नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक 30.65 अंक या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 6,217.95 पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 20, 2013, 11:49