Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 22:53
ज़ी न्यूज बिजनेस ब्यूरोएथेंस : यूनानी नेता बुधवार को 1.5 बिलियन यूरो यानी 14.14 बिलियन अमेरिकी डॉलर की नई कटौती पर सहमत हो गए हैं। बजट में अधिक सहायता के लिए विदेशी मुद्रा में विदेशी उधारदाताओं द्वारा इस कटौती की मांग की कटौती की गई थी।
यूनान के वित्त मंत्री येनिस स्टोनारस ने कहा, `यूनान के तीन दलों की गठबंधन की सरकार के नेताओं ने यह फैसला यूरो जोन के उधार देने वाले देशों के प्रस्ताव पर लिया है।` हाल ही में ग्रीस के प्रधानमंत्री एंटोनिस सैमरस से मुलाकात के दौरान क्लिंटन ने कहा था, `मैं मानता हूं कि हम सब मिलकर आपकी मदद के लिए कुछ कर सकते हैं।` सैमरस के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने पिछले दो वर्षों के दौरान अत्यधिक खर्च के कारण आई गम्भीर मंदी से निपटने के लिए कर्ज के बोझ से दबे इस देश में ढांचागत सुधारों की आवश्यकता पर जोर दिया था।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 22:53