14 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

14 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई : वैश्विक बाजारों में बेहतर रुख के बीच निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 14 अंक की बढ़त के साथ 20,000 अंक से ऊपर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 14.10 अंक मजबूत होकर 20,005 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 20,073.46 अंक पर पहुंच गया था। पिछले दो सत्र में यह 113 अंक टूट गया था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.85 अंक मजबूती के साथ 6,066.75 अंक पर जा टिका। ब्रोकरों ने कहा कि कल होने जा रहे वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान से पहले निवेशकों द्वारा सौदे काटने से बाजार पर दबाव रहा, लेकिन वैश्विक बाजारों में सुधार के रुख से बाजार गिरावट से बच गया।

सेंसेक्स की दिग्गज आरआईएल का शेयर 1.87 प्रतिशत मजबूत होकर 899.05 रुपए पर बंद हुआ, जबकि आईसीआईसीआई बैंक में 1.11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 16:59

comments powered by Disqus