Last Updated: Monday, September 2, 2013, 19:28
बीजिंग : दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने आज एक आश्चर्यचकित करने वाले घटनाक्रम के तहत वर्ष 2012 की अपनी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि को 0.1 प्रतिशत घटाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया। पिछले 14 वर्ष में यह चीन की सबसे कम वृद्धि रही है।
चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 2012 के आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों को कम करके 7.8 प्रतिशत से घटकर 7.7 प्रतिशत कर दिया। सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यह जानकारी दी है। जीडीपी वृद्धि कम होने के बावजूद यह वर्ष के लिये तय 7.5 प्रतिशत के लक्ष्य से मामूली उपर है। वर्ष 1999 के बाद यह चीन की सबसे कम आर्थिक वृद्धि दर है।
चीन समय समय पर अपने जीडीपी वृद्धि के आंकड़ों को ठीक करता रहता है लेकिन यह पहली बार हुआ है जब उसने इसमें कमी की है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार वर्ष 2012 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 51,900 अरब युआन यानी करीब 8,500 अरब डॉलर रहा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 19:28