Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 17:41

मुम्बई : सब्सिडी बिल कम करने के इरादे से खुदरा कंपनियों को डीजल कीमत के दाम धीरे-धीरे बढ़ाने की अनुमति दिये जाने के सरकार के फैसले का बाजार पर आज सकारात्मक असर हुआ। तेल क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 146 अंक बढ़कर बंद हुआ।
मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल और दूसरी तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी। 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 146.40 अंक की बढ़त के साथ 19,964.03 अंक पर बंद हुआ। कल इसमें 169 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 37.35 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,039.20 अंक पर बंद हुआ।
कारोबारियों के अनुसार डीजल के दाम धीरे-धीरे बढ़ाने की अनुमति देने से तेल प्रसंस्करण और विपणन कंपनियों के शेयरों की मांग बढ़ गई। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा ओएनजीसी को फायदा हुआ और कंपनी का शेयर 3.66 प्रतिशत चढ़ा। ओएनजीसी को भी डीजल सब्सिडी बिल के एक हिस्से का वहन करना पड़ता है। वहीं तेल रिफाइनरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.40 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तेजी का भी बाजार धारणा पर असर पड़ा।
इंफोसिस और टीसीएस के बाद साफ्टवेयर सेवा प्रदाता एचसीएल टेक्नोलाजीज का शुद्ध लाभ अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में अच्छा रहा। कंपनी का शेयर 4.31 प्रतिशत बढ़ा। इंफोसिस का शेयर भी 0.91 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम (6.06 प्रतिशत), भारत पेट्रोलियम (3.75 प्रतिशत), इंडियन आयल (6.60 प्रतिशत), आयल इंडिया (4.36 प्रतिशत) तथा एस्सार आयल (5.06 प्रतिशत) के शेयरों में भी तेजी आयी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 17:29