147 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

147 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई : विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज करीब 148 अंक की गिरावट दर्ज की गयी। वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख तथा रुपये के मूल्य में निरंतर गिरावट के बीच निवेशकों ने बिकवाली की।

30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 148.15 अंक गिरकर 16,164.00 पर खुला। सेंसेक्स कल के कारोबार में 126.43 अंक कमजोर हुआ था। बैंकिंग तथा वाहन समेत सभी क्षेत्रवार सूचकांक नकारात्मक दायरे में रहे। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 43.05 अंक या 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,907.70 पर खुला।

कारोबारियों ने कहा कि यूरो क्षेत्र को लेकर चिंता के कारण वैश्विक बाजार में कमजोर रूख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार से पैसा निकाले जाने के कारण बाजार धारणा कमजोर रही। इसके अलावा डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी रहने से निवेशकों ने बिकवाली की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 10:28

comments powered by Disqus