Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 18:43
मुंबई : सॉफ्टेवयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस जनवरी से मार्च की तिमाही में 15,000 नई नियुक्तियां करेगी। इसके साथ ही कंपनी 2011-12 के वित्त वर्ष में 60,000 भर्तियों के लक्ष्य को पार कर जाएगी।
टीसीएस के उपाध्यक्ष और प्रमुख (ग्लोबल एचआर) अजय मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, यदि सकल नियुक्तियों की बात की जाए, तो हम अभी तक 51,000 भर्तियां कर चुके हैं। चौथी तिमाही में हम 15,000 नई नियुक्तियां और करेंगे। इस तरह यह संख्या 60,000 के पार हो जाएगी। एजेंसी
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 00:16