Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 04:49
मुंबई : संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरूआती कारोबार में 151 अंक की बढ़त के साथ खुला। 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 151.58 अंक या 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,966.30 अंक पर खुला। सेंसेक्स कल 53 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.95 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,784.75 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में शुरूआती तेजी आयी है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, बैंकों तथा तेल एवं गैस की अगुवाई सभी खंडवार सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 10:20