Last Updated: Friday, October 21, 2011, 11:26
मुंबई : भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों से मिल रहे मिले जुले संकतों के बीच शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 151 अंक गिरकर 16,786 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42 अंक गिरकर 5,050 के स्तर पर बंद हुआ।
मोबाइल कंपनी आइडिया सेल्युलर के खराब नतीजों के चलते इस कंपनी के शेयर 2 फीसदी तक लुढ़क गए। इसके साथ ही जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीसी, थर्मैक्स और अरेवा टीएंडडी के शेयरों में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई।
इंडेक्स के हिसाब से रियल्टी, मेटल, बैंक, तकनीकी, एफएमसीजी शेयरों में 1-0.5 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि ऑटो, आईटी, हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स में तेजी दर्ज की गई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 21, 2011, 16:57