Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 11:27
मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 156.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,026.41 पर और निफ्टी 45.55 अंकों की गिरावट के साथ 4,860.50 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 161.08 अंकों की तेजी के साथ 16,344.34 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.65 अंकों की तेजी के साथ 4,954.70 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 34.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,854.18 पर और स्मॉलकैप 42.72 अंकों की गिरावट के साथ 6,274.69 पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 16:58