Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 10:56
मुंबई : विदेशी बाजारों का दबाव तीसरे दिन भी घरेलू बाजारों पर दिखा, जब दिन के अधिकांश समय हरे निशान में रहने के बावजूद बाजार गिरकर बंद हुए।
सुबह कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन करीब 2 घंटे के बाद सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 फीसदी तक की बढ़त दिखा रहे थे। कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 16 अंकों की गिरावट के साथ 17,465 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी कल के ही स्तर यानी 5,258 पर बंद हुआ।
बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव यूरोपीय कर्ज संकट उलझने की आशंका और यूरोपीय बाजारों के नीचे होने से दिखा। बैंकिंग, ऑटो और टेक्नोलॉजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव नजर आया। दिग्गज शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा पावर के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 16:26