Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 10:33

मुंबई : मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों ने करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 165.24 अंक चढ़कर 16619.54 और निफ्टी 45.20 अंक चढ़कर 5042.30 पर खुले हैं।
वैश्विक अर्थव्यवस्था में जल्द मजबूती लौटने की उम्मीद से मेटल शेयर 1.5 फीसदी चढ़े हैं। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, मोनेट इस्पात, सेसा गोवा, जीएमडीसी, हिंडाल्को, जिंदल सॉ, ओरिसा माइनिंग 1.75-1 फीसदी उछले हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 10:33