169 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स - Zee News हिंदी

169 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई: सेंसेक्स 1 फीसदी नीचे गिरकर शुक्रवार को बंद हुआ। ऑयल एंड गैस और ऑटो शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार दिन के निचले स्तरों से संभल पाए। सेंसेक्स 169 अंक गिरकर 17193 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 52 अंक गिरकर 5169 पर बंद हुआ।

 

पूरे दिन बैंक, रियल्टी, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों पर दबाव रहा।

 

मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, एचडीएफसी, बीएचईएल, टाटा पावर, टाटा मोटर्स 0.75-1.75 फीसदी की कमजोरी आई।

 

हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 2.25 फीसदी कमजोर हुए हैं। बैंक निफ्टी 5.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स 5 फीसदी टूटे हैं।

 

हफ्ते में निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट बीपीसीएल, एसबीआई, टाटा स्टील, डीएलएफ, हिंडाल्को, रैनबैक्सी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक में आई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 11, 2011, 16:22

comments powered by Disqus