Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 23:42

नई दिल्ली : एयर इंडिया के छह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान 17 फरवरी तक उड़ान नहीं भरेंगे क्योंकि अमेरिकी और जापानी अधिकारियों द्वारा, इन विमानों में लगे खराब लिथियम आयन बैट्री की, की जा रही जांच में अभी कुछ और समय लगने की उम्मीद है।
इस वजह से एयरइंडिया का ड्रीमलाइन बेड़ा पूरे एक महीने के लिए उड़ान नहीं भरेगा। इनकी उड़ान पर पिछले 17 जनवरी से रोक लगी हुई है।
यूएस रेगुलेटर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के परामर्श के बाद डीजीसीए ने ड्रीमलाइनर की उड़ान पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 23:42