Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 04:40
मुंबई : विदेशी फंडों और छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 172 अंक की बढ़त के साथ खुला। पिछले दो सत्रों में 442 अंक से अधिक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज और 172.30 अंक मजबूत होकर 17,759.97 अंक पर खुला।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.20 अंक की बढ़त के साथ 5,412.75 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा सीआरआर में कटौती किए जाने के बाद बैंकिंग तंत्र में तरलता की स्थिति सुधरने की उम्मीद और जनवरी में औद्योगिक उत्पादन में बढ़त के रुख से फंड और छोटे निवेशक उत्साहित दिखे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 10:10