Last Updated: Friday, February 3, 2012, 11:12
मुंबई: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 173 अंक चढ़कर 17605 और निफ्टी 56 अंक चढ़कर 5326 पर बंद हुए। सेंसेक्स शुक्रवार को 37 अंक की बढ़त के साथ खुला था।
दोपहर तक बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखा। यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत ने भी घरेलू बाजारों पर दबाव बनाया।
कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बाजार ने रफ्तार पकड़ी और सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए। निफ्टी शेयरों में रिलायंस कम्यूनिकेशंस, एचसीएल टेक, रैनबैक्सी, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी 3.5-0.75 फीसदी गिरे।
मिडकैप शेयरों में एसटीसी, आईटीआई, अबान ऑफशोर, प्रेस्टीज एस्टेट, हेक्सावेयर, ओरियंट पेपर 44-20 फीसदी तेज हुए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 16:44