1800 सीरीज के नंबर का उपयोग IDS में न हो : DOT

1800 सीरीज के नंबर का उपयोग IDS में न हो : DOT

नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट को सूचित किया है कि 1800 श्रृंखला वाले नंबरों का उपयोग अंतरराष्ट्रीय कॉल करने में नहीं किया जा सकता है। टीडीसैट के समक्ष दायर हलफनामे में दूरसंचार विभाग ने कहा कि 1800 श्रृंखला वाले इंटेलिजेंट नेटर्वक नंबर में अंतरराष्ट्रीय काल ‘फारवर्ड’ करने की अनुमति नहीं है।

एयरटेल तथा रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकाम) के बीच जारी विवाद मामले में टीडीसैट के निर्देश पर दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने जवाबी हलफनामा दायर किया है। आरकाम ने टीडीसैट में अर्जी देकर अपने नेटवर्क से किये जाने पर अंतरराष्ट्रीय काल को ‘इंटेलिजेंट नेटवर्क’ पर ‘फारवर्ड’ करने की बजाए उसे ब्लाक करने का आरोप लगाया था।

राष्ट्रीय नंबरिंग योजना (एनएनपी 2003) के तहत केवल दो प्रकार के नंबरों उपयोग अंतरराष्ट्रीय काल के लिए किया जा सकता है और इस प्रकार के काल के लिए नंबर से पहले ‘00’ या ‘000’ लगाना होगा। दूरसंचार विभाग के अनुसार अंतरराष्ट्रीय काल के लिए दूसरे प्रकार के नंबर का उपयोग एनएनपी 2003 का उल्लंघन है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 22:36

comments powered by Disqus