Last Updated: Friday, April 27, 2012, 13:37
नई दिल्ली : इस साल अभी तक 15 प्रतिशत की छलांग लगा चुका बीएसई सेंसेक्स इस साल के अंत तक और 10 प्रतिशत की मजबूती हासिल कर 19,300 के स्तर पर पहुंच सकता है। एचएसबीसी की एक अनुसंधान रपट में यह अनुमान लगाया गया है।
एचएसबीसी ने मौद्रिक नीति नरम किए जाने और दीर्घकालीन विकास की संभावनाओं के मद्देनजर भारत का कद बढ़ा दिया है। हालांकि, उसने भारत को चीन और ताइवान से नीचे ही रखा है। रपट में कहा गया है, ‘आय में गिरावट की गति मंद पड़ने और नरम मौद्रिक नीति को देखते हुए हमने भारत का दर्जा बढ़ा दिया है और साल के अंत तक के लिए सेंसेक्स के 19,300 अंक पर पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 19:07